16 रन से श्रीलंका ने भारत को हरा दिया है। इसके साथ ही श्रीलंका की टीम ने तीन मैच सीरीज में 1-1 की परी बराबर कर लिया है। पहले बल्लेबाजी श्रीलंका ने करते हुए भारत के सामने 207 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में भारत 190 रन ही बना पाया और मैच 16 रन से हार गया। भारत की पहली हार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में । कप्तान दसून शनाका और कुशल मेंडिस श्रीलंका के लिए कमाल की बल्लेबाजी की। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने कमाल कर डाला। लेकिन ये दोनों भारत को जीत नहीं दिला पाए। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 7 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा।