Spread the love

जब कोई विद्यार्थी लॉ / LLB का छात्र फाइनल एग्जाम क्लियर कर लेता है उसके बाद सबसे पहले उसको बार कॉउन्सिल में एनरॉलमेंट कराना अनिवार्य होता है।

Bihar state bar council registration मे कराने के बाद जिला बार कॉउन्सिल में मेंबर आप बन जाते है फिर उसके बाद ही आप कोर्ट में वकालत कर सकते हैं।

एनरॉलमेंट का फॉर्म कहा मिलता है?

बिहार बार कॉउन्सिल में एनरॉलमेंट सिर्फ offline form के माध्यम से किया जाता है, अब तक bihar state bar council enrollment form online उपलब्ध नहीं है।

फॉर्म लेने के लिए बार कॉउन्सिल भवन, पटना (Patna High Court Campus) के ऑफिस में चालान के माध्यम से फी जमा करना होता है !

सबसे पहले आपको बैंक चालान लेना होगा फिर उसे भर कर परीसर में स्थित बैंक में जमा करना होगा। चालान जमा करने के बाद रिसीविंग मिलेगा उसे लेकर बार कॉउन्सिल ऑफिस में जमा करके आप एनरॉलमेंट फॉर्म ले सकते हैं।

एनरॉलमेंट फॉर्म लेने के बाद उसे ठीक से भरने के बाद ओरिजिनल डुक्यूमेंट के साथ 2 प्रति सभी डॉक्यूमेंट के फ़ोटो कॉपी attach करके संलग्न करना होता है।

फॉर्म जमा करवाने के 30 दिन के अंदर मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा एनरॉलमेंट नंबर के साथ जिसमें लिखा होगा कि welfare fund में ₹3000 जमा करके आप अपना एनरोलमेंट नंबर , ID Proof कार्यालय से प्राप्त करें।

स्टेट बार कॉउन्सिल से रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप बिहार के जिस भी जिला में मेंबर बनना चाहते हैं वहाँ के जिला बार एसोसिएशन में फॉर्म fill करके मेंबर बन सकते हैं।

एनरॉलमेंट कब होता है?
LL.B या LL.B (Hons.) का फाइनल एग्जाम देने के बाद जब फाइनल रिजल्ट आ जाता है तो उसके बाद आप कभी भी एनरॉलमेंट कही भी करा सकते हैं।

एनरोलमेंट की प्रक्रिया के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या-क्या होता है?

बार कॉउन्सिल में एनरोलमेंट कराने के लिए ये सब डॉक्यूमेंट आवश्यक है !

• मैट्रिक मार्कशीट
• मैट्रिक सर्टिफिकेट
• इंटरमीडिएट मार्कशीट
• इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट
• ग्रेजुएशन मार्कशीट
• ग्रेजुएशन प्रोविशनल सर्टिफिकेट
• LL.B मार्कशीट
• LL.B प्रोविशनल सर्टिफिकेट
• Character सर्टिफिकेट (लॉ कॉलेज का)
• जाती प्रमाण पत्र (BC 2, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिय एनरॉलमेंट फी में छूट प्राप्त करने हेतु)
• पासपोर्ट साइज फ़ोटो (एडवोकेट ड्रेस में)
• सभी डॉक्यूमेंट के 2 फ़ोटो कॉपी अवश्यक जरूरी है !

नोट : सभी dcuments original जमा करना होता है, एनरॉलमेन्ट हो जाने के बाद वापस आपको दे दिया जाता है।
एडवोकेट ड्रेस में पासपोर्ट साइज फ़ोटो अनिवार्य है।

Bihar bar council registration fees

अलग-अलग स्टेट के bar council द्वारा फी निर्धारित किया गया है जिसे बैंक द्वारा चालान जमा करना होता है। बिहार स्टेट बार कॉउन्सिल में एनरॉलमेंट कराने का फी Approx ₹18000 से ₹23000 रुपया निर्धारित किया गया है। (BC Annexure – 1, SC, ST वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को फी में छूट दी जाती है।)

स्टेट बार कॉउन्सिल से लाइसेंस मिलने के बाद District Bar Association में मेंबर अवश्य बनें जिससे की experience certificate मिल सकता है ।

Bar council में registration कराने के बाद AIBE (All India Bar Exam) का exam दे सकते हैं। बिना बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन के आप AIBE का एग्जाम नही दे सकते है !

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *