
Virat Kohli vs Pakistan in Asia Cup 2022
विराट कोहली
कोहली आईपीएल के 15 वें एडिशन के बाद से बल्ले से लगातर नाकाम हो रहे थे। कई दिग्गज इसके लिए उनकी तीखी आलोचना भी कर रहे थे। लेकिन अब ऐसा कोई नहीं कह सकेगा। 33 साल के कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में 35 रन बनाए।
कोहली ने मुश्किल परिस्थिति में पारी को संभाला
विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आए तब महज दो गेंदों पर भारत एक रन पर पहला विकेट गंवा चुका था। केएल राहुल खाता खोले बगैर गोल्डन डक पर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि विराट की पारी उनके ट्रेडमार्क स्टाइल में आगे नहीं बढ़ी। उनका एक कैच छूटा, कुछ गेंदों को वे ठीक से टाइम नहीं कर सके तो कुछ बल्ले का किनारा लेकर बाउंड्री की तरफ गईं पर वे क्रीज पर टिके रहे। इस दौरान रोहित शर्मा भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, एकबार फिर जब कोहली की सबसे ज्यादा जरूरत थी, उन्होंने साथ छोड़ दिया। वे इस ऐतिहासिक मैच में 35 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हो गए।
विराट कोहली को साथी खिलाड़ियों ने दी बधाइयां
इस मैच से पहले कोहली को 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए टीम इंडिया के साथ खिलाड़ियों ने ढेर सारी बधाइयां दी। कप्तान रोहित ने सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महान भारतीय बल्लेबाज के लिए कहा कि भारत के लिए हर फॉर्मेट में 100 मैच खेलना आसान नहीं है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टी20 इंटरनेशनल में 100 मैच खेलना एक माइलस्टोन है और उनसे ठीक उसी तरह से मैदान में रहने की गुजारिश की जैसे वे रहते हैं।