
वंदे भारत एक्सप्रेस हुआ दुर्घटना का शिकार जानवर से टकराने के बाद ट्रेन का अगला हिस्से के परखच्चे उड़े
सुबह 11.18 मिनट पर जानवरों के एक झुंड हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को टकरा गई. हादसे के तुरंत बाद ट्रेन को 20 मिनट रोकना पड़ा. फिलहाल ट्रेन को ठीक कर रबना किया गया .
नई खूबियों से लैस , नई पीढ़ी की हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन गुरुवार को सुबह 11.18 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई उस हादसे में जानवरों के झुंड से टकरा गई ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास से गुज़र रही थी यह ट्रेन
मुंबई से अहमदाबाद के लिए जा रही थी. हादसे के दौरान ट्रेन का फ्रंट हिसा के परखच्चे उड़ गए .
अहमदाबाद रेलवे PRO जीतेन्द्र जयंत के मुताबिक सुबह 11 :15 बजे के करीब ये हादसा का शिकार हुआ. हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट रोकना पड़ा और ट्रेन को ठीक कर रबना किया गया .