मंजुर आलम के हाता से बरामद हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद

Spread the love
नवादा:- मंजुर आलम के हाता से बरामद हथियार एवं विस्फोटक पदार्थ के कांड का सफल उद्भेदन
3 अभियुक्त गिरफ्तार
1. दिनांक-23/24.04.2023 के रात्रि को नरहट थाना अंतर्गत मंजुर आलम के घर के सामने स्थित हाता में कुल 07 हथियार, 198 जिंदा कारतूस एवं 05 बम बरामद किया गया था, जिसके आलोक में नरहट थाना कांड सं0-179/23, दिनांक-24.04.2023, धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25(1ठ)(ं)/26 आम्र्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम दर्ज किया गया था।
2. घटना स्थल के निरीक्षण एवं हथियार बरामदगी के तरीके से यह कांड शुरूआत से ही संदिग्ध प्रतीत हो रहा था।
3. नवादा पुलिस के द्वारा इस घटना के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनु0पु0पदा0, रजौली श्री पंकज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष कार्य दल का गठन किया गया था।
4. एसआईटीे द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलन करते हुए इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया है। साथ ही साथ 03 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
5. सभी अभियुक्तों ने इस अपराध में अपनी-अपनी भूमिका को स्वीकारा है।
6. मो0 एहतषाम कैसर उर्फ गुड्डु को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मंजुर आलम उसे बहुत परेशान करता है, उसके खिलाफ कई जगह आवेदन देता है एवं उसका पासपोर्ट भी रद्द करा दिया। उसे यह भी लग रहा था कि मंजुर आलम उसकी हत्या करा सकता है। इसलिए उसने अपने सहयोगी मो0 इमरान एवं गोरे उर्फ राजेश के साथ मिलकर मंजुर आलम को गिरफ्तार करवाने की योजना अपने होटल किंग्स पैलेस में बनाई। योजना के अनुसार मो0 इमरान को हथियार का इंतेजाम करना था। इसके लिए गुड्डु ने उसे 25 हजार रूपया उपलब्ध कराया। योजनानूसार अगले दिन मो0 इमरान बोरा में हथियार लेकर गुड्डु के घर पहुंचा और हथियार वहाॅं छूपा दिया। घटना स्थल पर इनका साथी गोरे भी मौजूद था।
ये सभी रात होने का इंतजार करने लगे। रात के लगभग 12 बजे गुड्डु के द्वारा अपने यहाॅ काम करने वाले प्रमोद राजवंशी को निर्देषित किया गया कि वह इमरान को मंजुर का हाता दिखा दे और हथियार रखने में उसका सहयोग करे। मो0 इमरान और प्रमोद राजवंशी दोनों हथियार लेकर मंजुर आलम के हाता के बाहरी दीवाल को लांघ कर अंदर घुसे और वहाॅ एक कमरे में सभी हथियार रख दिये। हथियार रखने के बाद गोरे उर्फ राजेश के द्वारा पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गयी, जिसके द्वारा छापेमारी करने पर हथियारों की बरामदगी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *