बिहार: गोपालगंज मंडल कारा से गज़ब का मामला सामने आया है, यहां एक कैदी ने अपने पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन को ही निगल लिया। उसके बाद पेट में भयंकर दर्द होने लगा ज्यादा दर्द होने पर , युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। और जब एक्स-रे किया गया तो पेट में फोन होने का खुलासा हुआ।
बिहार सरकार बिहार में कानून व्यवस्था की बात करती है , फिर भी युवक कैसे अपने मोबाइल को मंडल कारा में ले जाने में सफल हो गया , बिहार में हमेशा नया नया बात हमेशा सुनने को मिलता रहता है । बिहार सरकार कब तक सतर्क होगी ।